• Thu. Sep 25th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 21, 2025
    Screenshot 2024 1008 210900

    जगतपुर ,रायबरेली थाना क्षेत्र के पूरे बेलहा की रहने वाली एक महिला की हालत बिगड़ने परिजनों जनों द्वारा जगतपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    रविवार को पूरे बेल्हा गांव की रहने वाली अंजू पत्नी धर्मेंद्र (29) कि अपने ही घर में हालत बिगड़ने लगी। आनन फानन परिजनों ने उन्हें जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया।

    सीएचसी के अधीक्षक एलपी सोनकर ने बताया कि एक महिला मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था। पति शव लेकर अस्पताल से फरार हो गया है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। जब इस बाबत जगतपुर थानेदार पंकज त्यागी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला जानकारी में आया है।