Img 20241029 201151

न्यूज़ डेस्क। लालगंज कस्बे के घोसियाना मोहल्ला स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में एक युवक ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ दबंगई की। तमंचा लहराते हुए वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को गाली गलौज करते हुए धमकाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संघ के जिला प्रचारक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

जिला प्रचारक आशुतोष ने शनिवार की देर शाम को पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गत बृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे महमदमऊ मजरे दीपेमऊ गांव निवासी एक युवक अपने दो अज्ञात साथियों को लेकर संघ कार्यालय पहुंचा। जहां उसने तमंचा लहराते हुए गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि संघ कार्यालय में तमंचा लहराते हुए गाली गलौज कर धमकी देने का मामला संज्ञान में आया है। मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।