Screenshot 2024 1008 210900

न्यूज़ डेस्क:
लालगंज कस्बे के साकेत नगर मोहल्ला स्थित पशु चिकित्सालय के सामने शुक्रवार को स्कूल से पढ़कर सहेलियों के संग घर जा रही एक छात्रा को बाइक सवार शोहदों ने पीट दिया। चोट लगने के कारण छात्रा लहू लुहान हो गई। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया।

क्षेत्र के एक गांव की छात्रा शाम करीब चार बजे कस्बे के एक इंटरमीडिएट कॉलेज से पढ़कर सहेलियों संग घर जा रही थी। तभी बाइक सवार शोहदों ने सरे राह चलती बाइक से उसे जोरदार थप्पड़ मार दिया। जिससे बालिका साइकिल समेत वहीं गिर पड़ी। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि आरोपी इतने पर भी नहीं माने बाइक से उतरकर उस पर ताबड़तोड़ कई थप्पड़ जड़ दिए। चोट लगने के कारण छात्रा लहू लुहान हो गई। सहेलियों के शोरगुल मचाने पर जब लोग मौके पर जुटने लगे तो आरोपी गाली गलौज करते हुए वहां से फरार हो गए।

उधर राहगीरों ने घायल छात्रा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। छात्रा के मुंह पर गंभीर चोट थी। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में आसपास के लोगों से जानकारी ली है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक इस तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है।