शिवानी का शव गांव पहुंचा, बिलख कर रो पड़े लोग
सशक्त न्यूज नेटवर्क
शिवगढ़ (रायबरेली)। पिंडौली गांव निवासी शिवानी वर्मा पुत्री लक्ष्मीकांत वर्मा की बिहार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बृहस्पतिवार शाम को जब उसका शव पिंडौली गांव पहुंचा परिवार के लोगों में कोहराम चम गया। नम आंखों से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शिवगढ़ क्षेत्र के पिंडौली गांव के लक्ष्मीकांत वर्मा करीब 20 वर्ष से अपने पूरे परिवार के साथ बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ में स्थाई रूप से रहते थे उनके बच्चों की पढ़ाई हैदरगढ़ में ही हुई है। वहीं से दो वर्ष पूर्व शिवानी वर्मा की नौकरी बिहार में लग गई थी।
उनके पिता लेखपाल से कानूनगो के पद पर बाराबंकी में कार्यरत हैं। पिंडौली मे उनका अंधा भाई अखिलेश ही अपने परिवार के साथ रहते हैं। गांव वाले घटना से हतप्रभ हैं।