न्यूज़ डेस्क: उप जिलाधिकारी डलमऊ राजित राम की अध्यक्षता में तहसील डलमऊ सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 31 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें मौके पर 14 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्धारित समय सीमा में के अंदर निस्तारण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए
आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डलमऊ कोतवाली क्षेत्र की नगरू मऊ ग्राम निवासी राजरानी ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 7 जनवरी 2025 को गांव की ही एक युवती द्वारा इकलौते पुत्र को शादी का झांसा देते हुए उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और बाद में इंकार कर दिया जिससे मेरा पुत्र अवसाद में रहने लगा और 7 जनवरी को वीडियो कॉलिंग करते हुए यूवती द्वारा मेरे पुत्र को फांसी लगाकर आत्म कर हत्या करने के लिए उकसाया जिसके चलते मेरे पुत्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जिसकी शिकायत धर्म कोतवाली में की गई लेकिन डलमऊ पुलिस पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए खानापूर्ति और मिली भगत का आरोप लगाया गया यही नहीं आरोपियों पर कार्रवाई करने से कतरने का भी आरोप लगाया गया क्षेत्राधिकार डलमऊ अरुण कुमार नवहार ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया
इसी क्रम में डलमऊ तहसील क्षेत्र के ऐहार ग्राम प्रधान विद्यावती द्वारा उप जिलाधिकारी डलमऊ राजेंद्र राम को प्रार्थना पत्र देते हुए सोहल ग्राम सभा में तैनात क्षेत्र लेखपाल पर सोहल ग्राम प्रधान द्वारा लगाए गए आरोप निराधार बताए गए और कहां इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए क्षेत्रीय लेखपाल आहार ग्राम सभा में भी कार्यरत है लेकिन किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है