डलमऊ: पूरे डंगरी मजरे भीटी गांव के पास मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव मिलने से अफरातफरी मच गई। जहांगीराबाद गांव निवासी पराग कुशवाहा के परिवारजन का कहना है कि पराग सोमवार की शाम घर से किसी काम के लिए निकला था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कुछ पता नही चल सका। मंगलवार की सुबह पराग का शव पूरे डंगरी मजरे भीटी गांव के पास मिला।
इस बीच लोगों के बीच चर्चा रही कि पूरे डांगरी में कच्ची शराब और जुए का व्यवसाय भी होता है। कहीं शराब और जुआ खेलने में पैसे के लेनदेन को लेकर तो मृतक का किसी से विवाद हुआ हो, क्योंकि मृतक के सिर में पीछे खरोंच के निशान बने थे।
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सोनकर का कहना है कि मृतक शराब पीकर घूम रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
