Categories:
हादसा
लोडर ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, चार की हालत गंभीर
रायबरेली: सरेनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम को तेज रफ्तार लोडर ने सवारियों से भरे ई रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की ई रिक्शा में बैठी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों का मजमा लग गया। हादसे में घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद लोडर चालक लोडर मौके पर छोड़ कर फरार हो गया है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोडर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।