रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता कस्बा, सजी अंजुमनें, आकर्षक लिबाज में जश्न मनाते लोग और हर ओर सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा की गूंज रही। वहीं खुशियां मनाओ सरकार आ गए के नारे गूंजते रहे। पैगम्बरे इस्लाम की यौमे पैदाइश पर खुशी का यह माहौल रविवार शाम से सोमवार को दिन भर नगर में दिखाई दिया |
लोगों ने शहर में पूरी शान ओ शौकत के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। नगर के कस्बा मुस्तफाबाद से शुरू हुआ जुलूस ए मोहम्मदी जब लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के मुख्य चौराहा पर पहुंचा तो राजमार्ग का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। यह जुलूस मुख्य चौराहा से गंदा नाला होता हुआ पुनः कस्बे ने प्रवेश हुआ। जुलूस में कस्बा के अलावा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं व बच्चे शामिल होने आए थे
पैगम्बर के बाल शरीफ से हुआ जुलूस का आगाज
सोमवार की सुबह कस्बे में अयूब मंसूरी ने पैगंबर के बाल की नुमाइस की। जिसके दीदार के लिए हजारों लोग इकट्ठे रहे। हर साल पैगंबर के बाल के दीदार के बाद जश्न शुरू होता है। जुलूस शुरू होने से पहले मंच पर मौलाना मुहम्मद अहमद ने तिलावत-ए-कुरान से आगाज किया। उन्होंने तकरीर में कहा कि हमारे नबी ने अगड़े-पिछड़ों, ऊंच-नीच, काले व गोरे का भेदभाव खत्म कर सबको बराबरी का दर्जा दिया। साथ ही जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। दुनियावालों को अमन शांति का पैगाम दिया।जुलूस के आयोजन में युवा कमेटी के अफजल सिद्दीकी, फैय्याज, पप्पू कुरेशी, साजू नकवी, रेहान अहमद, उरुज अंसारी, सोनू सलमानी, चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद सल्लन, शाहीन सुल्तान, प्रमोद गुप्ता के साथ सभासद खुर्शीद, राज गुप्ता, सालिम, मोहम्मद असलम कुरेशी, अरशद सुल्तान, मो रुस्तम, कांग्रेसी नेता साजू नकवी, मो शमीम आदि लोग शामिल रहे।