Categories: अपराध

आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बेच दिया गर्भवती महिलाओं को बांटने वाला सरसों का तेल

रायबरेली आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों को मिलने वाले सौ पैकेट सरसों के तेल को बेचें जाने का आरोप ग्राम प्रधान ने लगाया है, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीआरवी ने तेल बरामद कर आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई।
पूरा मामला महराजगंज ब्लाक क्षेत्र के गांव ज्योना का है, ग्राम प्रधान ज्योना उमेश कुमार उर्फ कुन्नु ने बताया कि पूरे स्वयंवर सिंह मजरे ज्योना की रहने वाली रमादेवी श्रीवास्तव जो कि आंगन बाड़ी कार्य कत्री हैं, और आंगन बाड़ी केंद्र ज्यौना 2 में तैनात हैं, इसके अलावा उनके पास पूरे स्वयंवर सिंह का पुरवा का अतिरिक्त प्रभार भी है।

ग्राम प्रधान ने बताया कि आंगन बाड़ीकार्य कत्री द्वारा गर्भवती महिलाओं व बच्चों को बांटने के लिए आने वाले सरसों के तेल की सौ पैकेट बेंच दी गई जिसकी जानकारी डायल 112 को दी गई मौके पर पहुंची डायल 112 ने सरकारी सरसों का तेल खरीद कर ले जा रहे आरोपी को धर दबोचा और कोतवाली ले आई पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

मामले में डीपीओ विनय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, पूरे मामले की जांच करा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

More From Author

You May Also Like