रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विधवा के साथ उसके देवर ने दुष्कर्म का प्रयास किया है। चीख पुकार सुनकर बच्चों और गाँव के लोगों ने बीच बचाव किया। पति के मृत्यु के बाद से ही देवर की नियत खराब थी। राज्य मार्ग चौड़ीकरण में घर गिर जाने पर घर बनवाने पर देवर के कब्जे से हिस्से की भूमि पर से कब्जा हटवाने पर देवर आक्रोशित हो गया। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत किया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव का है। गाँव निवासिनी महिला के शौहर की मृत्यु हो चुकी है। वह अपने तीन बच्चों के जीविकोपार्जन के लिए देहरादून शहर में मजदूरी करती है। एक सप्ताह पूर्व वह गाँव में एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी। मार्ग चौड़ीकरण में घर गिर जाने के कारण उसके रहने का ठिकाना नहीं है। बुधवार को वह घर बनवाने के लिए अपने देवर के कब्जे से अपने हिस्से की भूमि से कब्जा हटाने के लिए कहने लगी ।
आरोप है कि तभी देवर उससे शारीरिक संबंध बनाने के के शर्त पर भूमि देने की बात कहने लगा। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसने दरिंदगी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। उसे नोचने लगा पीड़िता के चीखने चिल्लाने पर उसके बच्चे और गाँव के लोग मदद के लिए दौड़े।
गाँव के लोगों को आता देख उसके देवर ने उसे छोड़कर पीड़िता और उसके बच्चों को लात घूंसे से पीटने लगा जिसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जबतक पीड़िता बचाव करती तबतक उसके देवर ने उसके सीने पर लात से तेज प्रहार कर दिया जिससे पीड़िता सीने के तेज दर्द से कराह रही है। पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।