Categories: हादसा

एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती ने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर की आत्महत्या।

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार, रायबरेली: गदागंज थाना क्षेत्र के भगौतीपुर मजरे सुदामापुर गांव निवासी संपूर्णानंद तिवारी की 20 वर्षीय पुत्री प्रिया तिवारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या घटना लगभग आज गुरुवार दोपहर 2:00 बजे की है जिस वक्त माता गीता तिवारी व छोटा भाई शिवासं तिवारी अपने मामा के यहां प्रतापगढ़ किसी कार्य से गए हुए थे।

पिता संपूर्णानंद तिवारी कानपुर में किसी ट्रांसपोर्ट में प्राइवेट नौकरी करते हैं जो घर पर नहीं थे वही बड़ी बहन शिवानी तिवारी इलाहाबाद में कंपटीशन की तैयारी करती है प्रिया तिवारी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना से गांव में अफरा तफरी माहौल हो गया।

मृतका प्रिया तिवारी एमए प्रथम वर्ष मिश्रापुर धूता डिग्री कॉलेज की छात्रा थी फिलहाल गदागंज पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी से पूछे जाने पर बताया गया कि मौत का कारण अभी सही पता नहीं चला है प्रथम दृश्टया आत्महत्या ही प्रतीत हो रहा है।

More From Author

You May Also Like