• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    लोडर चालक ने लौटाए रुपये

    News Desk

    ByNews Desk

    Jan 10, 2025
    लोडर चालक ने लौटाए रुपये

    ऊंचाहार-दो दिन पूर्व लोडर में भूलवश छूटे रुपये व आभूषण रखे बैग को ईमानदारी का परिचय देते हुए लोडर चालक ने कोतवाली में पुलिस की मौजूदगी में स्वामी को बैग सुपुर्द किया, वहीं इस मामले में कोतवाली में तैनात अपराध निरीक्षक ने अहम भूमिका निभाई।

    क्षेत्र के कल्यानपुर मजरे डेलौली निवासी राहुल भाई आशाराम पत्नी अर्चना देवी के साथ फरीदाबाद में रहता है।मंगलवार को चचेरी बहन के निधन की सूचना पर राहुल भाई व पत्नी के साथ फरीदाबाद से घर के लिए निकला।

    मंगलवार की शाम वो मुंशीगंज पहुंचे।जहां से लोडर पकड़कर तीनों लोग सवैया तिराहा पहुंचे।इसी दौरान एक बैग लोडर में ही भूलवश छूट गया।जिसमें राहुल की पत्नी अर्चना के जेवरात व 3100 रुपये की नकदी थी।जिसके बाद सभी ने लोडर की खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।बुधवार को राहुल ने कोतवाली में लोडर नम्बर के साथ मामले से सम्बंधित तहरीर दी।

    बुधवार को अपराध निरीक्षक सियाराम राजपूत ने मामले में सार्थक प्रयास किया तो लोडर मालिक हरिशरण यादव निवासी भखरी मजरे उमरन थाना सलोन ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में महिला अर्चना को बैग सुपुर्द किया।जिसमें रखी 3100 रुपये की नकदी व सारे जेवरात मौजूद थे।

    अपराध निरीक्षक सियाराम राजपूत ने बताया कि महिला को बैग उसकी सुपुर्दगी में दिया गया है।