• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    लोक अदालत में 14 वादों का निस्तारण

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 15, 2024
    लोक अदालत में 14 वादों का निस्तारण

    रायबरेली: राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के निर्देश पर शनिवार को जिला उपभोक्ता फोरम न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

    लोक अदालत में सुनवाई के लिए 25 वादों को सूचीबद्ध किया गया था, जिनमें से 14 वादों का निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर किया गया। इस दौरान वादकारियों को क्षतिपूर्ति के मद में सात लाख 96 हजार 273 रुपये दिलाए गए।

    राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान अध्यक्ष मदन लाल निगम, अधिवक्ता व वादकारी मौजूद रहे।