• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    लेनदेन के विवाद में चली गोली, नौ लोग घायल

    News Desk

    ByNews Desk

    Aug 16, 2025
    Goli Mari

    रायबरेली: रायबरेली के हरचंदपुर कस्बे में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रापर्टी को लेकर अशोक और सुधीर से हुई कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

    अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी के बीच आनंद, मयंक, मोहम्मद इजहार, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह, अशोक कुमार सिंह, सोनू, राजेंद्र कुमार और आशुतोष सहित करीब नौ लोग घायल हो गए। घायलों में कई को गोली लगी है, जबकि कुछ लोग भागते वक्त घायल हुए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद हरचंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहां से सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

    घटना के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है, ताकि किसी भी तरह की दोबारा हिंसा को रोका जा सके। पुलिस अधिकारियों ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। फिलहाल कस्बे में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस का दावा है कि हालात काबू में हैं और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।