रायबरेली : बुधवार को डीपीओ विनय कुमार ने शहर के आंगनबाड़ी केंद्र खतरना में टीकाकरण दिवस का निरीक्षण किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री समिति रुकैया बन उपस्थिति पाई गई किंतु वह ड्रेस में नहीं थी इसके लिए उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई, स्पष्टीकरण भी जारी किया गया।
इसी प्रकार एएनएम नेहा सिंह भी मौजूद पाई गई किंतु उनके द्वारा लाभार्थी धात्री महिला जिसको टीकाकरण किया जा रहा था। उनका एमसीपी कार्ड पूरा नहीं भरा गया था ,जिसके लिए एएनएम श्रीमती नेहा सिंह को चेतावनी दी गई, उन्होंने आश्वासन दिया कि उसे आज ही उसे भर कर वह अवगत कराएंगी।
इसके पश्चात कुपोषित बच्ची नायरा के माता-पिता श्रीमती आयशा और कलीमुद्दीन से संपर्क किया गया उन्हें यह सलाह दी गई की कुपोषित उनकी अति कुपोषित बच्ची को सैम श्रेणी में है उसे पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाए और भर्ती करने के साथ उन्हें इससे होने वाले फायदे से भी अवगत कराया गया इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री रुकैया बानो को कडे निर्देश दिए गए की एक सप्ताह के अंदर जैसा कि बच्चों के माता-पिता श्रीमती आयशा व कलीमुद्दीन ने एक सप्ताह का समय मांगा है।
जिसके बाद बच्ची नायरा को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने और भर्ती कराकर सीडीपीओ के माध्यम से अधोहस्तक्षरी को अवगत भी कराने के निर्देश दिए गए इसी प्रकार पूरे जनपद में समस्त सीडीपीओ /मुख्य सेविकाओ द्वारा टीकाकरण दिवस के दिन संबंधित टीकाकरण क्षेत्र की सघन जांच की जा रही है वह जनपद में सैम श्रेणी के बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करने व कुपोषण से मुक्त करने के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में प्रयास किये जा रहे हैं।
कंपोजिट विद्यालय खतरना की भी जांच की गई जिसमें विद्यालय के प्रांगण में फैली हुई घास के लिए प्रधानाध्यापिका को करें निर्देश दिए गए की घास को कटाएं जिससे कि बच्चों को किसी भी असामान्य घटना से बचाया जा सके