न्यूज नेटवर्क
रायबेली जोन के अंतर्गत आने वाले उन्नाव जिले के दो अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई विद्युत वितरण निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने की है। उन्होंने चार नवंबर को रायबरेली और उन्नाव जिले का दौरा किया था। इस कार्रवाई से दोनों जिले के अभियंताओं में हड़कंप है।
एमडी ने उन्नाव जिले के सक्सेज स्टोरी के तहत चयनित गांव मंगतखेड़ा का निरीक्षण किया था। इस दौरान यहां पर लगे 400 केवीए ट्रांसफार्मर में फेसिंग, अर्थिंग समेत कई कमियां पाई गई। गांव में शतप्रतिशत स्मार्ट मीटर नहीं लगे पाए गए। 4124 के सापेक्ष 1206 लोगों के बिल बनाए गए थे। इसी तरह अन्य खामियां भी मिली थी।
इस लापरवाही पर पुरवा के उपखंड अधिकारी अनिल कुमार वर्मा और विद्युत उपकेंद्र पुरवा ग्रामीण के अवर अभियंता संतोष श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। दोनों अभियंताओं को बरेली के मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध किया गया है। मुख्य अभियंता रामकुमार ने बताया कि लापरवाही दोनों अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
