Img 20240918 Wa0149

ग्रामीणों को गांव में ही अंत्येष्ठ की सुविधा दिए जाने के लिए पांच साल पहले लाखों की लागत से सुदामापुर ग्राम सभा में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया। रखरखाव के अभाव में परिसर घास तथा जंगली झाड़ियां से पटा हुआ है। अधिकारी जानकर अनजान बने हुए हैं।

 

उक्त ग्राम सभा के गडरियन का पुरवा गांव के पास वर्ष 2018-19 में 24लाख की लागत से अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया था। इसी परिसर में आने वाले लोगों की सुख सुविधाओं को लेकर दो कमरे बनाए गए हैं।इन कमरों में भूषा भरा हुआ है। जिसमें ग्रामीणों ने ताला लगा रखा है।

परिसर के अंदर जंगली घास तथा कटीली झाड़ियां उगी हुई है। रखरखाव के अभाव में लगाए गए टीन सेट की कई चादरें ,तथा मुख्य दरवाजे को अज्ञात लोग उठा ले गए। परिसर में लगाया गया इंडिया मार्क 2 हैंड पंप खराब पड़ा है।विभागीय अनदेखी के चलते अंत्येष्टि स्थल बदहाल पड़ा हुआ है। खंड विकास अधिकारी हबीबुल रब ने बताया है कि अंत्येष्टि स्थल की साफ सफाई तथा मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा।

ग्रामीण सुदर्शन, रजोले, काशी, बिंदा राजेश का कहना है कि अंत्येष्टि स्थल बनने के बाद अभी तक किसी का दाह संस्कार नहीं हुआ। रखरखाव के अभाव में इमारत बदहाल हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *