Categories: हादसा

अज्ञात कारणों से दो घरों में लगी भीषण आग धू धू कर घर में लाखों का सामान जलकर हुआ राख

अमावा(रायबरेली) सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भीषण आग लग गई। आज की घटना में दो घरों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

घटना 1 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को समय करीब 3:00 बजे मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत समाहिया गांव के दो घरों में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। घटना ने पूरे गांव में आग ने अफरा तफरी मचा दी। घटना से मचे हड़कंप के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था। जिसकी वजह से दो घरों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि छोटेलाल पुत्र सीताराम, राजाराम पुत्र सुखनंदन के घर में यह आग लगी थी। फिलहाल बचाव और राहत कार्य के लिए स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हुई है।

More From Author

You May Also Like