20240929 092330

लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

रायबरेली : देर रात से लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश से कुछ लोग विभिन्न तरीकों से बारिश से बचते नजर आए। छाता तो कोई रेनकोट पहनकर बाहर निकला। ऊंचाहार के किसान सुनील कुमार का कहना है कि धान की फसल के लिए बारिश खाद का काम कर रही है, लेकिन अन्य फसलों के लिए नुकसान है। डलमऊ के जहांगीराबाद निवासी रामखेलावन का कहना है कि सब्जी, तिलहन, धान, उड़द, मूंग आदि फसलों को क्षति हो रही है। मनोज कुमार का कहना है बारिश से गर्मी से राहत मिली है, लेकिन लगातार हो रही बूंदाबांदी से राह चलना मुश्किल हो रहा है।

 

 

आपदा विशेषज्ञ आशीष सिंह का कहना है कि 30 सितंबर तक मौसम ऐसे ही रहने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान विभाग ने हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। तीन दिनों में करीब नौ एमएम बारिश हुई है। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *