• Thu. Sep 25th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    रिस्ते तार तार, बेटे व बहू ने सास ससुर को पीटा

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 21, 2025
    Img 20241019 054713

    ऊंचाहार-कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में पत्नी के साथ मिलकर बुजुर्ग मां बाप की पिटाई कर दी, पुलिस को तहरीर देकर पीड़ितों ने गुहार लगाई है।

    गौरा मजरे मवई गाँव की अनीता ने बताया कि शनिवार की रात उनका बेटा शराब के नशे में घर आया और बिजली का केबल काटने का फर्जी आरोप लगाते हुए पिता मातादीन के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और बीचबचाव करने पर पत्नी के साथ हमको भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी।

    कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।