रायबरेली: RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का एक दिवसीय रायबरेली दौरा प्रस्तावित है। पिटाई से हुई शैलेंद्र की मौत होने के कारण आज अंत्येष्टि कार्यक्रम है। अंत्येष्टि कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य के शामिल होने को लेकर तैयारी चल रही है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के गोठिया पूरे तिवारीपुर के शैलेंद्र कुमार की टी से मौत हो गई थी। मृतक शैलेंद्र के परिजनों से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य आज पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे।
स्वामी प्रसाद मौर्य के आने को लेकर तैयारियां चल रही है राष्ट्रीय सूची समाज पार्टी की ओर से कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर दी गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य परिजनो से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।