रायबरेली। जिले के सांसद व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। बछरावां के चुरवा बॉर्डर पहुंचने पर राहुल गांधी का काफिला रुका और उन्होंने पवन पुत्र हनुमान के पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन किया। इस दौरान वे सड़क किनारे स्वागत के लिये खड़े कार्यकर्ताओं से मिले। कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। राहुल गांधी ने चुरवा मन्दिर में लोकसभा चुनाव के दौरान भी दर्शन किया था। सांसद बनने के बाद यह रायबरेली में उनका तीसरी बार आगमन है।
मंगलवार को सुनिश्चित कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी का काफिला रायबरेली शहर पहुंचा। इससे पहले काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिग्री कॉलेज चौराहे पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी से मिलने आये कार्यकर्ता बैरिकेटिंग करके रोके जाने से नाराज थे। राहुल गांधी ने डिग्री कॉलेज चौराहे के सामने बनाए गए कलात्मक संरचना का लोकार्पण किया इसके पूर्व उन्होंने चौक शहीद स्मारक पर जाकर नमन किया। इसके पश्चात राहुल गांधी कलक्ट्रेट परिसर में बचत भवन पहुंचे और वहां सलामी लेने के बाद करीब छह करोड़ की लागत से बनने वाली कई सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ योगी सरकार में राज्यमंत्री और लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से प्रतिद्वंद्वी रहे दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।। इसके पश्चात बचत भवन में दिशा की बैठक में शामिल हुए। दिशा की बैठक में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सदर विधायक अदिति सिंह सहित अन्य विधायक गण व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।