न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली जनपद के एनटीपीसी परियोजना ऊंचाहार में कोयला उतारने के बाद लौट रही खाली एख मालगाड़ी रविवार की शाम बेपटरी हो गई। इंजन से तीसरे वैगन के दो पहिये पटरी से उतरे, जिससे मालगाड़ी वहीं रोक दी गई।
पटरी से उतरे वैगन को वापस ट्रैक पर रखने के लिए प्रयागराज से क्रेन मंगाई गई है। यह घटना अरखा स्टेशन के निकट घटी, जिससे एनटीपीसी जाने वाली रेल लाइन बाधित है और सुबह तक आवागमन शुरू होने की संभावना नहीं है।
घटना शाम लगभग 5:30 बजे घटी। एनटीपीसी परियोजना में कोयला उतारने के बाद 58 वैगन वाली मालगाड़ी बाहर आ रही थी। इस मालगाड़ी को झारखंड जाना था।
परियोजना से बाहर आने के बाद अरखा स्टेशन पहुंचती है, लेकिन स्टेशन के निकट ही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इंजन से तीसरे वैगन को दो पहिये पटरी से उतरी तो मालगाड़ी को वहीं रोक दिया गया।
इंजन को अलग कर स्टेशन पर खड़ा करा दिया गया है। जिस वैगन के पहिये पटरी से उतरे हैं, उन्हें वापस पटरी पर रखने के लिए क्रेन की जरूरत पड़ेगी। इसीलिए प्रयागराज से क्रेन मंगाई गई है। प्रयागराज से क्रेन आने के बाद ही पटरी से उतरे वैगन को वापस ट्रैक पर रखा जाएगा।
यह घटना जिस रेल लाइन पर घटी है, वह एनटीपीसी के लिए सुरक्षित रेल लाइन है। इसीलिए किसी भी ट्रेन के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है।
एनटीपीसी और अरखा स्टेशन के बीच आवागमन ठप है, जिससे मालगाड़ियां न तो अंदर जा रही है और न ही बाहर आ रही हैं। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है, ताकि पता चल सके कि किस स्तर पर लापरवाही हुई है।
ऊंचाहार आरपीएफ ने आपराधिक घटना से इंकार करते हुए कहा है कि कोई माल या जन हानि नहीं हुई है। अरखा के स्टेशन अधीक्षक जेपी यादव का कहना है कि इंजन से तीसरी बोगी का व्हील ट्रैक से उतरा है, जिसे वापस रखने का प्रयास चल रहा है।
