Categories: धर्म

गौ प्रतिष्ठा का संकल्प लेकर पद यात्रा पर कुंभ और काशी के लिए रवाना हुए युवा

ऊंचाहार । गौ प्रतिष्ठा , गौ संरक्षण और गौ संवर्धन के प्रचार हेतु ऊंचाहार के दो गौ सेवक शुक्रवार की सुबह पैदल संगम और काशी के लिए रवाना हुए । ऊंचाहार चौराहा पर नगर के हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने उनका अभिनंदन करके उनके उद्देश्य के सफलता की कामना की ।

ज्ञात हो कि क्षेत्र के सवैया मीरा गांव निवासी रघुराज प्रताप सिंह सुनील और नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन सुशीला मौर्या के सुपुत्र अंकित मौर्य गौ प्रतिष्ठा का संकल्प लेकर तीर्थराज प्रयाग और काशी की पदयात्रा कर रहे हैं । दोनों युवा संगम से जल लेकर काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे । उनकी यह पदयात्रा करीब तीन सौ किमी की होगी ।

शुक्रवार की सुबह सवैया मीरा गांव में सुनील सिंह की निजी गौशाला से यह पद यात्रा शुरू हुई । ऊंचाहार नगर पहुंचने पर उनका नगर के लोगों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूल माला पहनाकर उनके पुण्य उद्देश्य के पूर्ण होने की कामना की । उनका स्वागत करने वालों में खोजनपुर के प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता , पूर्व प्रधान माधुरी कौशल , पूर्व प्रधान लालचंद कौशल , नगर के समाजसेवी मो शाहिद उर्फ राजू , व्यापार मंडल के पदाधिकारी मो असलम , ओवेश मंसूरी आदि मौजूद थे । यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि दोनों गौसेवक अपने साथ दो सौ कम्बल भी लेकर गए हैं , जो रास्ते में जरूरतमंदों को वितरित भी करते जाएंगे ।

हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें। https://youtube.com/@sashaktnews?si=hBpl3B99I7HBFfOz

More From Author

You May Also Like