लखनऊ: जयसिंहपुर कोतवाली से महज 400 मीटर दूर बगियागांव चौराहे के पास स्थित मियागंज बाजार में बुधवार तड़के हुए जोरदार धमाके से क्षेत्र में दहशत फैल गई।
ग्रामीणों के अनुसार, सुबह करीब पौने पांच बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। नजीर के घर के अंदर से बार-बार छोटे धमाके हो रहे हैं। सूचना पर पहुंची 108 और 102 की चार एम्बुलेंस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह हुए घायल
नजीर के बेटे यासीन ने बताया कि उनके पिता नजीर (65), मां जमातुल निशा (62), नूर मोहम्मद (25), सुहैल (17), सदा (12), खुशी (15), सहाना (20) और पड़ोसी अब्दुल हमीद के परिवार के फैजान (8) व कैफ (22) घायल हुए हैं। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पड़ोसी अब्दुल हमीद के मकान को भी नुकसान हुआ है।