न्यूज़ डेस्क। बहराइच जनपद में दीपावली की रात घर से निकला एक युवक मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में केले के खेत में मृत मिला। शरीर पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गोसाई ग्रामीणों ने लाश को हुजूरपुर बहराइच मार्ग पर रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
रानीपुर थाना क्षेत्र के त्रिवेदीपुरवा सरवा निवासी शुभम सिंह (21) पुत्र पुन्नरसिंह सोमवार रात किसी फोन कॉल पर घर से निकला था। देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। मंगलवार सुबह गांव से करीब दो सौ मीटर दूर झाड़ियों में शुभम का शव केले के खेत में पड़ा मिला।
रानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी जबकि परिवार के लोग कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया इससे गुस्सा लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शव को बहराइच-हुजूरपुर मार्ग पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर किसी तरह शांत किया गया।
सीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार अवस्थी की अगुवाई में टीम गठित कर हत्या के खुलासे का निर्देश दिया गया है।
