ऊंचाहार – पड़ोसी से विवाद के बाद उसे अस्पताल पहुंचाने के कारण हुई रंजिश में एक ही परिवार के चार लोगों को लाठी डंडा और लोहे की रॉड से मारपीट करके घायल कर दिया गया है । जिसमें दो की हालत नाजुक है । पुलिस ने मामले की तहरीर ली है ।
मामला कोतवाली क्षेत्र के निरंजनपुर गांव का है । गांव के लवकुश का कहना है कि उनके पड़ोसी बृजलाल से कुछ दिन पूर्व कुछ लोगों से विवाद हुआ था । जिसमें वह बृजलाल को अस्पताल लेकर इलाज हेतु गए थे । जिसके कारण बृजलाल के विरोधी उनसे रंजिश रखने लगे ।
इसी रंजिश को लेकर गुरुवार की देर शाम जब वह टहल रहे थे , तभी करीब आठ नौ लोगों ने घात लगाकर उन पर लाठी डंडा और लोहे की रॉड से हमला कर दिया । उनकी चीख पुकार सुनकर उनकी मां शिवपति , पत्नी अर्चना और भाई विनोद आया तो उन लोगों ने उन्हें भी मारपीट करके मरणासन्न कर दिया । जिन्हें एंबुलेंस की मदद से पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पर उनकी मां और भाई की हालत काफी नाजुक होने के कारण रेफर कर दिया गया है ।
पीड़ित ने शुक्रवार को मामले की तहरीर कोतवाली में दी है ।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।