मार पीट के बाद जान से मारने की धमकी देने का आरोप
नागेश त्रिवेदी
सराय श्री बख्श गांव निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देकर गांव निवासी एक युवक पर दावत के दौरान घसीट कर लोहे की राड से मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरी दी गई है। पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया।
उक्त गांव निवासी रजनीश कुमार ने दी गई तहरीर में बताया है कि शनिवार की रात निमंत्रण में गए थे। गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा दावत के दौरान घसीट कर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लोहे की राड से मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने दूरभाष के जरिए पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंचे पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मामले को शांति कराया। मारपीट का आरोपी मौके से भाग निकला। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि तहरीर के आधार पर लकी सिंह के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।