ऊंचाहार -कोतवाली क्षेत्र के खमरिया पिपरहा ऊंचाहार देहात गाँव से एक गम्भीर मामला सामने आया है, गाँव निवासी एक युवक ने सगे भाई समेत तीन लोगों पर मां की हत्या करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कब्र में दफन मां के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।
गाँव निवासी रामनरेश का कहना है कि वो तीन सगे भाई है।जिसमें वो सबसे छोटा है और परिवार के साथ हरियाणा के फरीदाबाद में रहता है।जबकि बड़े भाई शिवबहादुर गाँव में ही रहते है।आरोप है कि, कुछ दिनों पहले उसकी बिना जानकारी के उसके मंझले भाई ने मां के हिस्से की भूमि को अपनी पत्नी के नाम लिखवा ली और आरोप है कि बीती 15 तारीख को पत्नी व बेटे के साथ मां की हत्या कर दी।
घटना की रात उसे मां की बीमार होने की जानकारी दी गई और अगले दिन सुबह उसे मां की मौत होने की बात बताई गई।और जब तक वो गांव पहुंचता उसके पहले ही कब्र में मां के शव को दफन करके उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया ।पीड़ित का कहना है कि उसके बड़े भाई शिवबहादुर व उसने संयुक्त रूप से शिकायत की है।पीड़ित ने मंगलवार की दोपहर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग की है।