Categories: अपराध

मारपीट का आरोप

गदागंज: थाना क्षेत्र के उसरहा पूर्व मजरे अंबारा मथई गांव निवासिनी सीता देवी ने अपने बेटे व बहू के ससुराली जनों पर मारपीट का लगाया आरोप बुजुर्ग महिला सीता देवी के मुताबिक शुक्रवार शाम को मैं अपने घर में खाना बना रही थी तभी बेटा बबलू, बहू पूजा, व उनके ससुराल के सास ससुर साले ने हमें घर में घुसकर लात घुसो से जमकर मारा पीटा।

मेरे पति मोहनलाल को भी मारपीट कर घर से बाहर भगा दिया। गाली गलौज करते हुए कहा कि अगर घर में रहना है तो मेरे हिसाब से चलना पड़ेगा अन्यथा तुमको जान से मार देंगे इसके पूर्व में भी कई बार बहु बेटे के द्वारा शराब पीकर मुझे गाली गलौज किया गया है।

बुजुर्ग महिला बेटे बहू व उनके ससुराली जनों से जान का खतरा बताते हुए स्थानीय थाने में शिकायती पत्र दिया है थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है दोनों पक्षों को बुलाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

More From Author

You May Also Like