गदागंज: जलालपुर धई निवासी एक युवक साइबर क्राइम के ठगी का शिकार हो गया। और उनके जाल में फंसकर उसने अपने खाते से 40 हजार रुपए भी हस्तांतरित कर दिया। पीड़ित ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
उक्त गांव निवासी अंशुल कुमार का कहना है कि बुधवार की सुबह उसके मोबाइल फोन पर एक फोन काल आई, जिसमें कॉलर द्वारा अपने को यशोदा टीम का प्रभारी बताते हुए उसके मित्र को गंभीर आप में फंसे होने की बात कही। साथ ही बचाने के लिए 70 हजार रुपए की मांग की गई।
जिस पर अंशुल द्वारा गूगल पे के माध्यम से 40 हजार रुपए भेज दिए। थोड़ी देर बाद उसने अपने मित्र अर्जुन से फोन कर बात किया तब उसे पता चला कि वह साइबर क्राइम ठगी का शिकार हो चुका है। थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि मामला साइबर क्राइम का है। जांच कर कर कार्यवाही की जाएगी।