Img 20241013 100526

रायबरेली : कोतवाली क्षेत्र के कनहा गांव के पास गुरुवार की शाम मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से कनहां के प्यारे लाल की मौत हो गई। परिवारजनों का कहना है कि प्यारे लाल रेलवे लाइन की ओर शौच के लिए जा रहे थे। इसी दौरान डलमऊ की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। प्यारे लाल की मौत होने की खबर मिलते ही परिवारजनों में चीख-पुकार मच गई ।
ग्रामीणों ने हादसे की सूचना डलमऊ पुलिस को दी। डलमऊ के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सोनकर ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई और जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *