Categories:
अपराध
मार्जिन मनी ऋण का गबन करने वाले अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तत्कालीन पटल सहायक को ईओडब्लू टीम ने गोण्डा से किया गिरफ्तार
न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ
मार्जिन मनी ऋण का गबन करने वाले अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तत्कालीन पटल सहायक को ई0ओ0डब्लू0 टीम ने गोण्डा से किया गिरफ्तार
आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत उच्चाधिकारीगण के कुशल निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में अनु0अन्वे0-17/2006, मु0अ0सं0-1001/2000, 419, 420, 467, 468, 408, 471, 120बी भादवि0 व 13(1)(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम थाना-केातवाली जनपद गाजीपुर में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी 12.11.2025 को समय 15.30 बजे ई0ओ0डब्लू0 सेक्टर वाराणसी की टीम द्वारा कार्यालय अल्पसंख्यक कल्याण विभाग विकास भवन, जनपद गोण्डा से किया गया। अभियुक्त वर्तमान में वरिष्ठ सहायक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग जनपद गोण्डा में नियुक्त था।
1- नाम, पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- मो0 इमरान पुत्र श्री तकी खां, निवासी म0नं0 58/150 बाग ऐनाबीबी हुसेनगंज लखनऊ, पटल सहायक वर्तमान में वरिष्ठ सहायक उत्तर प्रदेश अल्प संख्यक वित्तीय एवं विकास निगम
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लिमिटेड जवाहर भवन लखनऊ द्वारा जनपद गाजीपुर में वर्ष 1996 से अप्रैल 2000 के मध्य मार्जिन मनी ऋण का वितरण किया गया।
आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी ने विवेचना से पाया कि अभियुक्तगण द्वारा फर्जी अभिलेख तैयार कर निगम मुख्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों से मिली भगत कर फर्जी नाम पते से जिला प्रबन्धक उत्तर प्रदेश वित्तीय एवं विकास निगम गाजीपुर/अपर जिला विकास अधिकारी (समाज कल्याण) जनपद गाजीपुर व सम्बन्धित बैंक की फर्जी तौर पर औपचारिकताए पूर्ण कर मार्जिन मनी प्राप्त कर शासकीय धन लगभग 11 लाख रू0 का गबन किया गया। इस अभियोग में साक्ष्य संकलन पश्चात कुल 13 अभियुक्तों की संलिप्तता पायी गयी थी।
वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये गये गिरफ्तारी अभियान के तहत गिरफ्तार वांछित अभियुक्त मो0 इमरान पुत्र श्री तकी खां, निवासी म0नं0 58/150 बाग ऐनाबीबी हुसेनगंज लखनऊ, पटल सहायक उत्तर प्रदेश अल्प संख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 को मा0 न्यायालय, भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।