Categories: हादसा

मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की मौत, घर में उत्सव को लेकर चल रही थी तैयारी

न्यूज नेटवर्क

रायबरेली। रोहनिया ब्लॉक के कांजी का पुरवा मजरे कमालपुर गांव निवासी आलोक पांडेय (32) मंगलवार देर शाम ऐहारी गांव से अपने घर बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक से गंगेहरा गुलालगंज गांव के पास छतौना मरियानी गांव निवासी राधेश्याम और ललित यादव की बाइक टकरा गई।

हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। आलोक की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल और वहां से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिवारजन ने बताया कि मृतक युवक तीन भाई में दूसरे नंबर के थे। वह लुधियाना शहर में प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मृत अपने पीछे छह वर्षीय पुत्र सामर्थ्य और 27 के एक बेटे को छोड़ गए हैं। पत्नी मानसी का रो-रो कर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। ऊंचाहार के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

परिवार के लोग बताते है कि पुत्र होने की खुशी में बुधवार को घर पर कार्यक्रम होना था। उसी की तैयारी में आलोक लगे थे। उनकी मौत से हर कोई दुखी है। आलोक की मौत होने की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। संवाद

More From Author

You May Also Like