• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    मानसिक रोगियों की मदद करने के लिए मिलाइए 14416

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 15, 2024
    Img 20241013 Wa0113

    रायबरेली: मेंटल हेल्थ संबंधित बीमारी तेजी से अपने पैर फैला रही है। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग ने पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग को गांवों में पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में टेली मानस हेल्प लाइन नंबरों का प्रचार प्रसार करने के लिए पत्राचार किया है।

    जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह ने सभी सहायक विकास अधिकारियों को पत्र भेजकर पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय और आरोग्य मंदिरों में टेली मानस हेल्प लाइन नंबर 14416 व 18008914416 को दीवारों पर लिखवाने के निर्देश दिए हैं।

    डीपीआरओ का कहना है कि सभी सहायक विकास अधिकारियों को तीन दिन में सार्वजनिक स्थलों में मानस हेल्प लाइन नंबरों की वाल पेंटिंग कराकर सूचना देने के लिए कहा गया है