रायबरेली: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास शनिवार को झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव खून से लतपथ पड़ा हुआ था।शौच क्रिया के लिए जा रहे किसी ग्रामीण की नजर पड़ी।थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
संतान सुख के लिए हर व्यक्ति परेशान रहता है। नवजात को झाड़ियां में फेंक कर अपनी मर्यादा बचाना।निर्दयता की मिसाल बन चुका है। क्योंकि नवजात के सर पर प्रसव की झिल्ली तथा जमीन पर पड़ा खून नवजात को जिंदा फेंकने की ओर इशारा कर रहा है।
हालांकि सी एच सी के अधीक्षक एल पी सोनकर का कहना है कि रात के समय कोई भी प्रसव पीड़िता अस्पताल नहीं आई। बाहर के किसी व्यक्ति द्वारा शव को अस्पताल के पास फेंका गया। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि सी एच सी के पास नवजात शिशु का शव मिला है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।