न्यूज डेस्क, रायबरेली: गदागंज कस्बा निवासी महिला ने गांव की भोली भाली महिलाओं को बहला फुसलाकर समूह बनाने के नाम पर उनके कागजात लेते हुए कई बैंकों में लोन करा दिया। और बैंक से मिला सारा पैसा खुद हड़प लिया। रविवार को महिलाओं ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोलवा हमीरमऊ निवासी महिला मल्टी त्रिपाठी, शांति देवी, गीता देवी, सोनी, अनीता, शिव कुमारी, सरिता देवी, नीलम, सन्नो देवी, रीता देवी, अनुराधा, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, रामावती, अनीता, विद्या, रामधुनी आदि का कहना है कि लगभग छह माह पूर्व गदागंज कस्बा निवासी एक महिला ने गांव जाकर हम सभी महिलाओं धोखाधड़ी करते हुए समूह से जोड़ने के नाम पर आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात ले लिए। इसके बाद किसी का बंधन बैंक तो किसी का फ्यूजन, फेन केयर व बजाज आदि छोटी-छोटी बैंकों में खाता खोलवाकर बैंक से चेक बुक व एटीएम कार्ड जारी करा लिया। इसके बाद सभी के नाम लोन करा कर किसी महिला के खाते से एक लाख तो किसी के खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। बैंक द्वारा नोटिस मिलने के बाद मामले की जानकारी होने पर संबंधित महिला से बातचीत की। पहले तो वह बैंक से निकाला गया रुपया जमा करने को बोल रही थी, लेकिन अब मना करते हुए धमकी दी जा रही है। बैंक के कर्मचारी घर पहुंच कर कुर्की की कार्यवाही की धमकी दे रहे हैं। गदागंज थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद विधि कार्यवाही की जाएगी।