स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी , हटाए गए सीएमओ
रायबरेली: जिले में लंबे समय से तैनात रहे सीएमओ डा बीरेंद्र सिंह का गुरुवार को तबादला हो गया है। लगातार अस्पताल में मरीजों को हो रही परेशानी और हो रही शिकायतों के बाद शासन ने संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा बीरेंद्र सिंह का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर ही डा.नवीन चंद्रा को तैनात किया गया है। डा. नवीन चन्द्रा अभी तक मुख्य परामर्शदाता डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय सिविल में तैनात रहे।