मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। तमंचे के बल पर महिला के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा। गया है,जबकि मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
22 नवम्बर को कोतवाली क्षेत्र के खरौली तिराहे के पास पूरे जीवन बक्श मजरे खरौली गाँव की रहने वाली पूनम अपने कॉस्मेटिक की दुकान पर बैठी हुई थी।तभी अपाचे सवार तीन लोगों ने असलहे दिखाकर महिला के गले में पड़ी सोने की लॉकेट को लूटकर मौके से फरार हो गये थे, सरेशाम हुई घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किये तो कहीं जगहों पर लुटेरों की तस्वीरें पुलिस के हाथ लगी।जिसके आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी।शुक्रवार की सुबह पुलिस ने पट्टी रहस कैथवल गेट के पास से घटना में शामिल जयप्रकाश पुत्र रामभरोसे निवासी निहालीपुर को गिरफ्तार कर लिया।जिसके बाद पूछताछ में उसने घटना में शामिल दो अन्य आरोपी रामचन्द्र पुत्र बंशीलाल निवासी ककराली थाना सैनी जनपद कौशाम्बी व तिलेश साहू पुत्र बाबूलाल निवासी हिसामपुर माड़ो थाना सैनी जनपद कौशाम्बी के बारे मे भी बताया।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से 5230 रुपए की नकदी भी बरामद की है,जो लॉकेट बेचने के दौरान उसे हिस्से में मिली थी।पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश को जेल भेजा है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी को जेल भेजा गया है, जिस पर पूर्व में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।