रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के टाटियापुर मजरे बसंतपुर कठोईया गांव में बुधवार की देर शाम को रंजिश के चलते एक महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई।
घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गांव निवासिनी प्रमिला (42) पत्नी बाबूलाल छत पर मोबाइल चला रही थी। तभी गांव के ही रहने वाले शिवम मनीष अमर बहादुर कुल्हाड़ी और लाठीयों से हमला बोल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रमिला का पति बाहर नौकरी करता है। घर पर वह अपने 9 वर्षीय बेटे आदित्य के साथ रहती थी। परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से अहम साक्ष्य भी एकत्र किए गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि हत्या में तीन लोग शामिल बताए जा रहे हैं। वे मृतका के रिश्तेदार ही हैं। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।