रायबरेली। गुरूबख्शगंज थाना क्षेत्र के रायबरेली – सेमरी मार्ग पर स्थित जतुआ टप्पा के पास सोमवार की सुबह महाकुम्भ से स्नान करके अपने घर को लौटते समय एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई । हादसे में कार में सवार आठ लोग घायल हो गए जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों द्वारा सीएचसी जतुआ टप्पा में भर्ती कराया गया।
रविवार को गुरूबख्शगंज थाना क्षेत्र के कोरिहर गांव निवासी स्वामी दयाल 60 पुत्र स्व छवीनाथ , मिथलेश कुमारी पत्नी स्वामी दयाल (50), विशाल पुत्र विजय कुमार (9), प्रिंस पुत्र विजय कुमार (12), गुड्डू (38), विमलेश पुत्र रामसेवक (40), विजय 45 पुत्र राजा राम व नीतू (25) पत्नी विजय किराए की इको कार से सुबह महाकुंभ स्नान करने के लिए गये थे। सोमवार की सुबह महाकुंभ से स्नान करके वापस घर लौट रहे थे।
सभी लोग जैसे ही रायबरेली – सेमरी मार्ग पर जतुआ टप्पा के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे सभी कार सवार घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी को सीएचसी जतुआ टप्पा में भर्ती कराया गया। जहां स्वामी दयाल को चोट अधिक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया अन्य सभी को प्रथामिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार ने बताया कि स्वामी दयाल को चोट अधिक लगी थी। उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।