रायबरेली: पुलिस की सुस्त कार्यशैली के कारण दबंगों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं। सोमवार को मेला देखने गए बुजुर्ग को लाठी डंडों से दो लोगों ने मिलकर जमकर पीटा,विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की दी धमकी,पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बिलास मजरे जमुरावा गांव के श्री केशन का कहना है कि गांव के दो लोग सोमवार को मेला देखने के लिए साथ लेकर हमें गए और नहर के किनारे गिरा कर जमकर पीटा मारपीट में श्री कृष्ण को गंभीर चोट आई है।
आसपास के लोगों ने किसी तरह विवाद को शांत कराया। मामले की शिकायत श्री कृष्ण ने पुलिस से कर आरोपी तो पर कार्रवाई की गुहार लगाई है मैं पुलिस का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी।
