मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। सराफा व्यवसाई की हत्या की खबर से उसके घर में दीवाली की खुशी से पहले मातम छा गया। दीवाली की तैयारियां फीकी पड़ गईं। बीस वर्षीय बेटे शोभित की मौत की खबर से मात्र उसके घर के ही लोगों पर नहीं ग़म पहाड़ नहीं चीख मारकर रो रहे भाई बहन , मां के साथ ही मोहल्ले के लोगों के आंखों से आंसू छलक पड़े और पूरा मोहल्ला रोने पर मजबूर हो गया। परिवार के साथ उनके घर से जुड़े मोहल्ले के अन्य घरों में चूल्हा तक नहीं जला। मृतक के घर के किसी सदस्य ने खाना नहीं खाया मोहल्ले में सन्नाटा पसरा रहा।
हम बात कर रहे हैं। सराफा व्यवसाई शोभित हत्या काण्ड की। मदारीगंज मजरे सराय परसू निवासी राकेश कौशल की नगर के चौराहे पर ज्वैलरी की दूकान है। जिसपर उनका बीस वर्षीय पुत्र शोभित कौशल बैठता है। शुक्रवार करीब दो बजे शोभित का अपहरण हुआ। पिता कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बेटे की खोजने की गुहार लगाई। उसी दिन कोतवाली में तैनात एक सिपाही ने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या ली थी। पुलिस उसमें उलझी रही । जबतक शोभित केस में कार्रवाई करती तबतक शनिवार को रायबरेली प्रतापगढ़ सीमा पर सरपताह पुल के पास धान की खेतों में रक्त रंजित अवस्था शोभित शव मिलने समूचे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। शोभित के शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। पेट नुकीके हथियार से कई वार किए गए थे। क्रूरता की हदें पार दी गईं। उसके पेट से आतें बाहर निकल आईं थी। इसका एक वीडियो भी इन्टरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। जिसे देख लोगों को हैरानी हुई और शोभित की मौत के पीछे तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे।
प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका तो किसी ने अवैध सम्बन्धों का हवाला दिया तो किसी ने रूपयों और आभूषण का लेनदेन बताया। उधर शोभित के अपहरण की खबर से उसके घर के किसी सदस्य ने उसी दिन से खाना नहीं खाया और शनिवार को शोभित के शव मिलने की खबर से पूरा परिवार सदमे में है। शोभित तीन भाई और दो बहनें हैं। शोभित अपने भाई बहनों में दूसरे नम्बर था। पूरे परिवार का रो–रो कर बुरा हाल था। मोहल्ले में सन्नाटा पसरा रहा। गाँव में चूल्हे तक नहीं जले। सभी शोभित की मौत का मातम मना रहे हैं। पूरे मामले में पुलिस गहनता हर पहलू पर जांच कर रही हैं। शोभित के मोबाईल फोन की सीडीआर निकालकर उसके आधार पर पुलिस भी जांच और पूछ–ताँछ सस्पेक्टों की धर पकड़ कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने मृतक शोभित कौशल के घर वालों आश्वासन दिया है कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।