Img 20241022 070442

रायबरेली: गरीबों की कन्याओं को पूरे रीति रिवाज के साथ ससुराल भेजने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की है। जिले को 1571 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य दिया गया है। आवेदन को लेकर कागज पर अधिकारी तेजी दिखा रहे हैं। अभी तक समाज कल्याण विभाग को यह नहीं पता कि कितने जोड़े आयोजन में हिस्सा लेंगे।
नवंबर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन कराए जाने के लिए विभाग ने शुभमुहूर्त निकाल लिया है। नवंबर में आयोजन के लिए 12, 18 व 25 तारीख तय हो गई हैं। शासन से दिए गए लक्ष्य 1571 के सापेक्ष अब तक योजना के तहत 622 लोगों ने अपनी लाडली का विवाह करने के लिए सहमति दी है। गंभीर बात तो यह है कि अभी तक कितने जोड़ों का सत्यापन किया गया, यह आयोजन की जिम्मेदारी उठा रहे विभाग को नहीं पता है।
ऐसे में मुख्यमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार सामूहिक विवाह योजना को लेकर जिले में अधिकारी कितने सजग हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी ने बताया कि 622 जोड़ों के आवेदन मिले हैं। लेकिन अभी तक किसी जोड़े का सत्यापन नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *