Categories: अपराध

खेत में मिला एक दिन पहले घर से निकले युवक का शव

लालगंज। कुम्हड़ौरा गांव के आशू शुक्ल (32) किराए की गाड़ियों को चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। बृहस्पतिवार को वह बिना बताए घर से कहीं चले गए। देर शाम तक वह नहीं घर आए़, तो परिवारजन उनकी खोज शुरू की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला।

शुक्रवार को सुबह ग्रामीण खेतों की ओर गए, तो गांव की कुछ दूरी पर उनका शव देखा और परिवारजन को सूचना दी। युवक की मौत होने की खबर सुनते ही परिवारजन में चीख पुकार मच गई।

युवक के पिता माता प्रसाद ने बताया कि आशू उनका इकलौता बेटा था। बचपन में उसकी मां की मौत हो गई थी। वह बुढ़ापे का सहारा था। उसकी मौत से हर कोई दुखी है। उनका कहना है कि बेटे का शव खेत में औंधे मुंह पड़ा था। उसके पैर में चोट के निशान हैं।

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि जांच कराई जा रही है।
विकास वाजपेयी

More From Author

You May Also Like