न्यूज़ नेटवर्क।
रायबरेली जनपद के सलोन क्षेत्र के बघौला गांव के पास बैलगाड़ी ओवरटेक करने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर लाठियां चली। इसमें छह लोग घायल हो गए।
मारपीट की सूचना पर सलोन और डीह की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मामला शांत हुआ। घायलों को सीएचसी डीह में इलाज कराया गया।
पूरे अहिरन मजरे शादीपुर कोटवा गांव निवासी ओम प्रकाश ने बताया कि वे अपनी बैलगाड़ी से परिवार के साथ गंगा स्नान कर लौट रहे थे।बघौला गांव के पास बैलगाड़ी आगे रखने करने के चक्कर में पूरे गजराज गांव के रामसमुझ से कहासुनी हो गई।
इसी बात को विपक्षियों ने पीटना शुरू कर दिया। इससे ओम प्रकाश व धर्मेंद्र, राजेश घायल हो गए। दूसरे पक्ष से अरविंद, रविंद्र, फूलचंद घायल हुए है। सूची पुलिस चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
