Goli Mari

परशदेपुर(रायबरेली) डीह थाना के पछुवारा गांव निवासी रतीपाल शाहू को गोली मरने वाले बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं। बुजुर्ग के बेटे करमचंद्र की तहरीर पर पुलिस ने दाे अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।

हालांकि अभी मामले में कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। पीड़ित के बेटे का कहना है कि उसके पिता और मां रामावती मंगलवार रात खेत से घर जा रहे थे। तभी दो लोग आए और तमंचे से उनपर फायर कर घायल कर दिया था।

थाना प्रभारी जीतेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही राजफाश किया जाएगा।