न्यूज़ डेस्क: जिले के कोने से करीब छह सौ से अधिक बुधवार को सैकड़ों की संख्या में बीसी सखी विकास भवन परिसर में आजीविका मिशन कार्यालय पहुंची और रोष व्यक्त किया।
बीसी सखियों ने बताया कि बैंक व बीसी सखी के बीच समन्वय व उनकी समस्याओं के निदान के लिए वक्रांगी कंपनी को जिम्मेदारी जी गई है, कंपनी के जिला प्रबंधक लगातार परेशान कर रहे हैं।
एक नवंबर से डिवाइस बंद है। आरोप है कि कंपनी के जिला प्रबंधक चार हजार रुपये नई डिवाइस के नाम पर मांग रहे हैं। आक्रोशित बीखी सखियाें ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। बीसी सखी वंदना यादव, प्रियंका सिंह, सिद्धदात्री, देववती, उमा सिंह, माया, पूनम, स्वाति आदि का कहना है कि जानबूझ कर मशीन को बंद कर हम सभी को परेशान किया जा रहा है। अब जबरन चार हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। शिकायत के बाद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
कंपनी के जिला प्रबंधक अजीत सिंह का कहना है कि लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। यूआईडीआई आधार की ओर से क्लोन अंगूठा बनाकर फर्जीवाड़ा किए जाने की कई शिकायतें आने पर डिवाइस को बंद किया गया है। नई डिवाइस में फर्जीवाड़ा नहीं किया जा सकेगा।