• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    बिजली के शार्ट सर्किट से ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 6, 2024

    ऊंचाहार, रायबरेली: बाबूगंज बाजार स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखी बाइक समेत लगभग पांच लाख रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया है।

    कदलाबाद मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासी महेंद्र कुमार बाबूगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक रिपेयरिंग और आटोमोबाइल पार्ट्स की दुकान चलाता है। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की शाम भी वह दुकान बंद कर घर चला गया। इसी बीच दुकान में आग लग गई, इस बीच आसपास के लोग आग बुझाने को हिम्मत नहीं जुटा सके। और सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। तब तक सूचना पाकर दुकान स्वामी भी मौके पर पहुंचा।

    फायर ब्रिगेड कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार महेंद्र पटेल ने बताया कि उसकी दुकान में रखी एक मोटरसाइकिल समेत लगभग पांच लाख कीमत का सामान जलकर राख हो गया है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *