मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। ऑटो पार्ट्स की दुकान में बिजली की शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से लाखों कीमत का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की है।
क्षेत्र के पूरे मानी मजरे खोजनपुर निवासी धर्मेन्द्र मौर्य कस्बे की सीमा से लगकर स्थित कबीर चौराहा पर ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाते हैं। मंगलवार को धनतेरस के त्यौहार के कारण वह दुकान शाम को दूकान जल्दी बन्द करके घर चले गए। रात करीब नौ बजे उनकी दुकान में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के कारण दुकान से धुआं बाहर निकलने पर स्थानीय लोगों को जानकारी हुई। आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।दुकान स्वामी धर्मेन्द्र मौर्य को सूचना देने के साथ ही स्थानीय लोगों ने संचालित हो रही बिजली लाईन कटवाई। धर्मेन्द्र मौर्य जबतक दूकान का ताला खोलकर देखते तब तक आग की लपटें तेज हो चुकी थीं। लोगों की मदद से पानी डालकर आग बुझाई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सारा सामान जलकर राख हो गया। बताते हैं कि दुकान में खड़ी उनकी एक बाईक भी आग लपटों में आतिश बन गई थी। इस बीच किसी ने सूचना 112 पुलिस को दे दी। मौके पर कोतवाली पुलिस के साथ 112 पीआरवी पुलिस ने भी घटना की जांच की है। दुकान स्वामी धर्मेन्द्र मौर्य ने आग लगने से करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान बताया है।
